उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का जो हश्र 2017 और 2019 में हुआ वही 2022 के चुनाव में होगा- बीएल वर्मा - samajwadi party

बरेली में केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि जो हश्र 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी का हुआ था वहीं 2022 के चुनाव में भी होगा. बीएल वर्मा शनिवार को एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने शहर में आए थे.

केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा
केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा

By

Published : Nov 21, 2021, 7:01 AM IST

बरेली: केंद्र सरकार में सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा शनिवार को बरेली पहुंचे. जहां वह एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने एक सवाल के जवाब में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर वार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जरा सोचें कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी उस समय उन्होंने क्या-क्या किया.

सहकारिता मंत्री ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए, वह कभी जिन्ना की बात करते हैं तो कभी उनके पिता श्री राम भक्तों पर गोली चलाने की बात करते हैं. सपा का जो हश्र 2017 और 2019 में हुआ वही हश्र उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में करेगी.

केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा

यह भी पढ़ें- भाजपा आज से शुरू करेगी बूथ सदस्यता अभियान, घर-घर लगेंगे 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' स्टीकर



2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की बात करते हुए बीएल वर्मा ने कहा कि चुनाव आता है तो समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जो 2017 में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल से समझौता करते हैं, बीएसपी के साथ समझौता करते हैं. उस समय उन्होंने बोला था कि हम 80 में से 80 सीटें जीतेंगे मगर प्रदेश की जनता ने उन्हें सबक सिखाने का काम किया है.

केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा

हम कह सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने देश और प्रदेश के लिए हित में काम किया है. आने वाले समय में चुनाव होगा तो 2019 में 51% वोट मिला था 2022 में उसको बड़ा करके हमारे कार्यकर्ता 60% तक ले जाएंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details