उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने ब्लड देकर बचाई महिला की जान

बरेली में पुलिस विभाग में तैनात दो पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा सामने आया है. जहां दोनों ने बीमार महिलाओं को दो यूनिट ब्लड दानकर उसकी जान बचाई.

ब्लड डोनेट करता पुलिस
ब्लड डोनेट करता पुलिस

By

Published : May 15, 2021, 1:19 PM IST

बरेलीः जिले में तैनात दो पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा सामने आया है. दोनों ने एक बीमार महिला को दो यूनिट ब्लड देकर उसकी जान बचाई. महिला को बच्चे की डिलीवरी होने के बाद खून की काफी कमी हो गयी थी. हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जल्द ही दो यूनिट खून चढ़ाने की बात कही थी.

ये है पूरा मामला

शाहजहांपुर में तैनात परवेंद्र सिंह की पत्नी ज्योति ने बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद खून की कमी के चलते उसकी हालत खराब होने लगी. बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज में महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दो यूनिट o+ ब्लड की जरूरत बताई थी. ज्योति के पति ने पत्नी के लिए दो यूनिट ब्लड के लिए ब्लड डोनर तलाशने शुरू किये. लेकिन कहीं मिल नहीं पाया. जिसके बाद परवेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कई व्हाट्सअप ग्रुप में दो यूनिट ब्लड की गुहार लगाई.

महिला के लिए ब्लड डोनेट करता पुलिस का जवान

इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत

बरेली पुलिस लाइन के व्हाट्सअप ग्रुप में ब्लड की जरूरत के लिए आए मैसेज को देखकर बरेली पुलिस लाइन में तैनात दारोगा राजीव सिंह और सिपाही प्रवेश कुमार ने ज्योति के पति से संपर्क कर दो यूनिट ब्लड दिया. जिसके बाद महिला की जिंदगी बच जा सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details