बरेलीःजिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलावर को दो व्यक्तियों की हत्या से सनसनी फैल गई. एक व्यक्ति की हत्या बच्चों के मामूली विवाद में भाइयों के द्वारा की गई, तो दूसरे की पत्थर से सिर कुचलकर घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
बारादरी थाना क्षेत्र में मिली खून से लथपथ लाश
बता दें, कि बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में हनी सिंह नाम के एक युवक की लाश खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ी मिली. बताया जा रहा है कि हनी सिंह कल अपने दोस्तों के साथ निकला था और इसके बाद आज उसकी खून से सनी लाश मिली. यह भी बताया जा रहा कि हनी सिंह के सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया है. मृतक हनी सिंह के परिजनों ने बताया कि हनी सिंह ज्यादातर अपने दोस्तों के साथ रहता था और कल भी वह बिना बताए घर से निकला था. वहीं, आज सुबह उनको सूचना मिली कि हनी सिंह सड़क किनारे पड़ा है. इसके बाद मौके पर पहुंच कर देखा तो उसके सिर पर पत्थर से वार कर घटना को अंजाम दिया गया था. इतना ही नहीं घरवालों का कहना है कि कल किसी दोस्त की जन्मदिन पार्टी थी और उसमें वह गया था. लेकिन उनको यह नहीं पता कि वह किस दोस्त की तरफ से थी.
घटना की जानकारी मिलते ही बारादरी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हनी सिंह के शव के पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जाएगी. फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू की जांच की जा रही है.