बरेली: जिले में आज पुलिस वालों से चेकिंग के दौरान एक बाप-बेटे खूब बहस की और जमकर हंगामा काटा. दरअसल पुलिस वालों ने मोटरसाइकिल पर जाते दो लोगों को रोका तो उन्होंने जबरदस्ती हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही पुलिस पर साम्प्रदायिकता का आरोप लगा दिया.
बरेली: लॉकडाउन के दौरान पुलिस से भिड़े दो लोग, काफी मशक्कत के बाद भेजा गया घर
एक ओर जहां पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दिन-रात लगी है. वहीं कई ऐसे लोग हैं, जो पुलिस से अभद्रता कर रहे हैं और उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. बरेली में बिना मास्क के जा रहे बाप-बेटे को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने भी खूब हंगामा खड़ा किया. पुलिस ने जैसे-तैसे इन लोगों को घर भेजा.
इतना ही नहीं दोनों बाप-बेटे पुलिस से भिड़ गए और अपने आपको खुद ही मारने लगे. अपने सर में अपने ही हेलमेट से चोट मारने लगे. आपको बता दें कि थाना किला क्षेत्र के सिटी चौराहे पर लॉकडाउन के दौरान रोटीन चेकिंग चल रही थी. ऐसे में बाइक पर दो सवार दिखाई दिए, जो मास्क नहीं लगाए थे, न ही गाड़ी पर उनके नंबर था. दोनों गाड़ी से उतरते ही भड़क गए.
पहले तो पुलिस पर आरोप लगाया कि उनको टोपी वाले देख कर रोका गया. साथ ही दोनों ने खुद को ही पीटना शुरू कर दिया. ऐसे में पुलिस वाले उनको समझाते रहे और वो पुलिस पर आरोप लगाते हुए खुद को पीट रहे थे. पुलिस के काफी समझाने के बाद ये लोग माने, जिसके बाद उन्हे घर भेजा गया. साथ ही पुलिस ने भरोसा दिलाया कि इन लोगों के घर जरूरत का समान पहुंचाया जाएगा.