बरेली: जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ट्रैक्टर-ट्राॅली सहित ड्राइवर को पकड़ लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने बताया कि वहरौली निवासी सुभाष गंगवार (40) और राजेश कुमार (38) गुरुवार को मीरगंज की बाजार करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान वहरोली रोड पर पेट्रोल पम्प के पास लकड़ी भरी टैक्टर-ट्राॅली ने दोनों की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क पर जा गिरे और दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गई.
मृतक सुभाष गंगवार के दो पुत्र करन व गजेंद्र एक बेटी मधु है. पत्नी ऊषा का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मृतक राजेश अपने पीछे पत्नी नीतू दो नाबालिग एक बेटा एक बेटी को छोड़ गया है.