उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, दो व्यक्तियों की मौके पर मौत

मीरगंज में लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला दिया. जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक साप्ताहिक बाजार कर वापस अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू करदी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 4:17 PM IST

बरेली: जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ट्रैक्टर-ट्राॅली सहित ड्राइवर को पकड़ लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने बताया कि वहरौली निवासी सुभाष गंगवार (40) और राजेश कुमार (38) गुरुवार को मीरगंज की बाजार करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान वहरोली रोड पर पेट्रोल पम्प के पास लकड़ी भरी टैक्टर-ट्राॅली ने दोनों की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क पर जा गिरे और दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गई.

मृतक सुभाष गंगवार के दो पुत्र करन व गजेंद्र एक बेटी मधु है. पत्नी ऊषा का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मृतक राजेश अपने पीछे पत्नी नीतू दो नाबालिग एक बेटा एक बेटी को छोड़ गया है.

थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि वहरौली रोड पर लकड़ी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें सुभाष और राजेश की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत नामाभर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया. वहीं, टैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेते हुए चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, उन्नाव के चौकी इंचार्ज की मौत

यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आई स्कूटी सवार युवती, दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details