बरेली :उत्तर प्रदेश में मिशन टॉपर के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को बरेली के जिला अधिकारी के आवास पर किया गया. इसमें सभी बोर्ड के चयनित विद्यार्थियों को बुलाया गया था. इसमें उन्होंने जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों से बोर्ड एग्जाम में टॉप कर अच्छा कैरियर बनाने के लिए सवाल जवाब कर मार्गदर्शन लिया.
टॉपर बन कैरियर बनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने किए जिला अधिकारी से सवाल बरेली के ज़िला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. मुकेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में मिशन टापर के अंतर्गत जिले के समस्त बोर्ड से चयनित मेधावी विद्यार्थियों का ज़िलाधिकारी से संवाद का कार्यक्रम किया गया. मिशन टॉपर संवाद कार्यक्रम में आए विद्यार्थियों ने ज़िलाधिकारी के आवास का भ्रमण भी किया.
ज़िला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विभिन्न बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर में अध्यनरत विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा-2022 में जनपद व प्रदेश स्तर पर टॉपर बनने के लिए प्रेरित किया. मिशन टाॅपर के नाम से आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सीधे जिलाधिकारी से सवाल-जवाब किए और कैरियर संबंधी सुझाव जाने.
बरेली जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जिले भर के सभी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रत्येक विद्यालय से 55 टॉपर विद्यार्थियों को बुलाया. लगभग 1006 छात्राओं ने मिशन टॉपर कार्यक्रम में पहुंचकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया.
यह भी पढ़ें :वाराणसी में जाम से निजात के लिए नया यातायात प्रबंधन लागू
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह द्वारा सबसे पहले सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गईं. साथ ही ज़िला विद्यालय निरीक्षक बरेली द्वारा चलायी जा रही इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए मिशन टाॅपर से सकारात्मक परिमाण प्राप्त होने का विश्वास व्यक्त किया गया.
बच्चों से रूबरू होते हुए ज़िलाधिकारी ने कहा कि बच्चे जो भी विषय पढ़ें, उन्हे उस विषय में फ़ंडामेंटल्स व बेसिक्स की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. वहीं, मेधावी विद्यार्थियों ने ज़िलाधिकारी से कुछ प्रश्न किए. इनमें, 'हम अपने करियर का चुनाव किस कक्षा में करें' , 'भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए किस प्रकार की विशेष तैयारी आवश्यक होगी', 'हम लक्ष्य का पीछा करते करते कई बार निरुत्साहित हो जाते हैं मानसिक दृढ़ता के लिए हम क्या करें' , 'लगातार अच्छा परफ़ार्म करने के लिए क्या आवश्यक है'?, 'लड़कियां अपने करियर का चुनाव किस प्रकार करें', 'छात्राओं को शिक्षण व करियर चयन में विभिन्न बाधाओं व चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ऐसा न हो इसके लिए वे क्या करें', 'कोई सामान्य विद्यार्थी होते हुए भी आईएएस बन सकता है क्या'आदि प्रश्न शामिल थे. ज़िलाधिकारी सभी सवालों का उदाहरण सहित जवाब दिया गया.
संवाद कार्यक्रम में बनवारी लाल गौतम दीप्ति वार्षनेय, राकेश माथुर, डॉक्टर लोकेश चंद्र, नईम अहमद, प्रणय कुमार, डॉ. रामचंद्र, डाॅ. मनोज सक्सेना, अर्चना सिंह, डाॅ. राजेश सक्सेना, डाॅ. आरयेंद्र, श्री देवेंद्र, डाॅ. नमिता त्रिपाठी, डाॅ. चंद्र मोहन, ओमपाल, श्री अविनाश चंद्रा, श्री हरीश गंगवार, महावीर सिंह, बीपी सिंह, ममता कुलपद, दिनेश राठौर, विकास पाठक, मोहम्मद इदरीस, भूपेंद्र गंगवार, रामेंद्र गंगवार, सोनू, संजीव, प्रेमपाल समेत मौजूद रहे.