उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: दागदार हुई खाकी, हत्या के आरोप में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार - यूपी पुलिस

योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी खाकी सुधरने का नाम नहीं ले रही है. बरेली में खाकी एक बार फिर दागदार हुई है. यहां के चर्चित मुन्ना हत्याकांड में पुलिस ने हत्या में शामिल तीन सिपाहियों को गिरफ्तार किया है. इन पुलिसवालों ने जरी कारीगर मुन्ना को कार से कुचलकर मार डाला था.

पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2019, 6:43 AM IST

बरेली: पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह तीनों सिपाही मुन्ना हत्याकांड के कातिल हैं. तीनों सिपाहियों ने मुन्ना की कार से कुचलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने शुक्रवार देर रात सिपाहियों को गिरफ्तार किया. वहीं इस मामले में एक और आरोपी सानू अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

जानकारी देते अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी.

इज्जत नगर निवासी मुन्ना की 23 मार्च की रात कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के भाई गुड्डू की तहरीर पर पुलिस ने तीन सिपाहियों समेत गांव के ही नबी रजा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस ने हत्या में शामिल सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुखबिर की तलाश में जुट गई है.

पड़ताल के दौरान पुलिस को घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली थी, जिसमें इज्जत नगर थाने में तैनात सिपाही कार से मुन्ना को कुचलते हुए गुजर गए थे. पुलिस ने घटना में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्ताप कर लिया है. वहीं घटना में शामिल एक अन्य आरोपी नबी रजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सिपाही मुखबिर से मिलकर पशु तस्करी करते थे. इसके बदले में उनको तस्करों से मोटी रकम मिलती थी. तीनों सिपाहियों के शहर के कई तस्करों से संबंध हैं. अधिकारियों की माने तो तस्करों के जिले में कई और पुलिसकर्मियों से भी तार जुड़े हैं. जिनकी वजह से पूरे जिले में तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है.

एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि सिपाही से पूछताछ के बाद कई तस्करों के बारे में अहम जानकारी मिली है. तीनों सिपाहियों के संपर्क में कई तस्कर हैं. सिपाहियों ने पूछताछ में उनके नाम भी बताए हैं. इन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही पकड़े गए सिपाहियों से तस्करी में लिप्त पुलिसकर्मियों के बारे में भी जानकारी ली गई है. हालांकि सिपाही किसी अन्य पुलिसकर्मी के शामिल होने की बात से इनकार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details