उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सेक्स रैकेट संचालित करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार - three accused arrested in bareilly

यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल है. वहीं पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.

etv bharat
गिरफ्तार.

By

Published : Jul 6, 2020, 9:32 PM IST

बरेली: जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाली महिला अभियुक्त और उसके साथ दुराचार करने वाले दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इस मामले में महिला से कुछ अन्य सुराग भी मिले हैं, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी का अपरहण वर्ष 2019 में किया गया था. इस संबंध में थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस की छानबीन में किशोरी के प्रेमी शहादत का नाम प्रकाश में आया था. यह पता चलने के बाद कि किशोरी हरियाणा में है, उसे बरामद कर लिया गया. साथ ही जिसके पास से किशोरी को बरामद किया गया, उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने किशोरी के प्रेमी और हरियाणा से गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया था. उस वक्त पुलिस को इस मामले में 2 नाम और प्रकाश में आए थे, जिनका नाम काजल और यश था. पुलिस के पास इन दोनों का कोई भी पता नहीं था. पुलिस लगातार मामले में प्रकाश में आए दोनों अभियुक्तों की तलाश कर रही थी. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिलवा पुल के पास से काजल और उसके दो सहयोगी यश उर्फ इजहार व दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में सामने निकलकर आया मामला
अभियुक्तों ने किशोरी के साथ दुराचार किया था. किशोरी को बहला-फुसलाकर काजल नाम की महिला अगवा करके ले गई थी. किशोरी की बरामदगी हरियाणा में हुई थी. इसके बाद से पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद मुकदमे की धाराओं में बढ़ोतरी की है. गिरफ्तार अभियुक्तों को धारा 363, 366ए, 376डी, 370क, 372 और 6/17 पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है. पुलिस को गिरफ्तार महिला के पास से बरामद हुए मोबाइल से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके जरिये वह छानबीन में जुटी है. वहीं पुलिस की मानें तो इस मामले में आगे भी अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तार होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details