बरेली:जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के सूफी टोला में बंद पडे़ घर में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक, परिवार के सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हुए थे. वहीं पुलिस को दी गई तहरीर में लाखों की ज्वेलरी के साथ 1.50 लाख रुपये की नकदी चोरी बताया गया है.
दिल्ली गया था परिवार
दिल्ली से लौटने के बाद परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुराने शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सूफी टोला के रहने वाले अहमद अपने परिवार के साथ 16 जनवरी को दिल्ली गए हुए थे. घटना की जानकारी पड़ोस के लोगों ने उन्हें दी. सूचना मिलते ही उन्होंने अपने कुछ रिश्तेदारों को वहां भेज दिया और खुद भी दिल्ली से लौट आए. पीड़ित परिवार का कहना है कि घर में रखी लाखों की ज्वेलरी और नकदी चोर ले गए. फिजां ने बताया कि वो इस घर के दामाद हैं और वो ही अपने साथ सभी रिश्तेदारों को लेकर दिल्ली गए हुए थे.
घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को दे दी है. पुलिस को दी गई तहरीर मैं परिवार के सदस्यों ने बताया कि करीब 23 तोले सोने के आभूषण और कुछ चांदी के आभूषणों के साथ ही 1.50 रुपये नकद घर में रखे थे.
सर्दियों में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
सर्दी आते ही चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय स्वेता यादव ने बताया कि घटना की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.