उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली : स्कूल में छुट्टी कर बच्चों संग सीएम योगी की रैली में पहुंचे टीचर - up news

फरीदपुर में आयोजित आंवला प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप की जनसभा को संबोधित करने आए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए प्रिंसिपल ने स्कूल की छुट्टी कर दी. सबसे हैरत वाली बात तो यह रही कि छात्राओं को पता ही नहीं है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल कौन है. यही नहीं, जब यह सवाल खुद उनके शिक्षक से पूछा गया तो वह भी उसे बच्चों पर टालते हुए नजर आईं .

प्रिंसिपल और छात्राओं को नहीं पता यूपी के राज्यपाल का नाम

By

Published : Apr 10, 2019, 9:55 PM IST

बरेली :सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को फरीदपुर में आंवला प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जनता का एक बड़ा हुजूम देखने को मिला. वहीं, सीएम की रैली में एक नया नजारा देखने को मिला. दरअसल सीएम योगी की जनसभा में भारी संख्या में स्कूली छात्राएं भी आई थीं.

प्रिंसिपल और छात्राओं को नहीं पता यूपी के राज्यपाल का नाम

जब इन छात्राओं से पूछा गया कि उनको यहां आने के लिए किसने कहा तो उन्होंने बताया कि उनकी प्रिंसिपल ने कहा कि सीएम आ रहे हैं इसलिए उन्हें भी चलना है. साथ ही सीएम के कार्यक्रम की वजह से स्कूल में छुट्टी कर दी गई. सबसे हैरत वाली बात तो यह रही कि छात्राओं को पता ही नहीं है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल कौन है. यही नहीं, जब यह सवाल खुद उनके साथ आए शिक्षक से पूछा गया तो वह भी नहीं बता पाईं कि यूपी का राज्यपाल कौन है. उल्टा वह छात्राओं से पूछने लगीं कि यूपी का राज्यपाल कौन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details