बरेली:जिला अस्पताल में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी एएनएम को टैबलेट वितरण कराए जा रहे हैं, जिसमें वह अपने आसपास के मरीजों का और गर्भवती महिलाओं का डाटा रखा करेंगी, जिससे मरीजों तक सभी तरह की सुविधाएं समय पर पहुंचाई जा सकें.
डिजिटल क्रांति से जुड़ा बरेली जिला अस्पताल, ANM को बांटे गए टैबलेट - tablets distributed to anm
स्वास्थ्य सेवाओं को मरीजों तक ले जाने के लिए अब शहरी एएनएम को डिजिटल क्रांति से जोड़ा जा रहा है. इस डिजिटल क्रांति के तहत शहरी एएनएम को टैबलेट वितरण कराए जा रहे हैं, जिसमें वह अपने आसपास के मरीजों का और गर्भवती महिलाओं का डाटा रखा करेंगी.
इस तरह दिया डिजिटल क्रांति पर जोर
- सीएमओ डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने टैबलेट वितरित किए.
- सीएमओ ने एएनएम को बताया कि किस तरह उन्हें अपने क्षेत्र में कार्य करना है.
- टैबलेट की सहायता से पूरी जानकारी उनके पास हर वक्त रहेगी.
- टैबलेट में अनमोल एप की भी जानकारी दी गई.
- डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि अनमोल एप के माध्यम से गैर सरकारी रोगियों का उपचार करा सकेंगे.
- आरसीएच से अपने क्षेत्र की गर्भवती माताओं और 2 वर्ष तक के सभी बच्चों के डाटा की ऑनलाइन रिपोर्ट टैबलेट के माध्यम से कभी भी अपलोड की जा सकेगी.
पहले शहरी एएनएम तीन से चार रजिस्टर लेकर अपने साथ चलती थीं, जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि हर मरीज की एंट्री अलग-अलग रजिस्टर में होती थी. अब डिजिटल क्रांति के तहत शहरी एएनएम को टैबलेट वितरण किया गया है. टैबलेट के माध्यम से सभी शहरी एवं गर्भवती महिलाओं, बच्चों और अन्य मरीजों का डाटा एक ही जगह इकट्ठा कर सकती हैं. साथ ही साथ इस टैबलेट के माध्यम से रिपोर्ट भी तैयार कर सकती हैं.
-डॉ. विनीत कुमार शुक्ला, सीएमओ