उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! पुलिस की वर्दी पहनकर रील्स बनाना पड़ेगा महंगा, होगी कठोर कार्रवाई - Prohibition on making reeals with police uniform

आए दिन पुलिस की वर्दी में रील्स बनाने वालों की पोस्ट वायरल होती रहती है. वर्दी धारक पद की गरिमा भूलकर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. अब ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एडीजी राजकुमार
एडीजी राजकुमार

By

Published : Sep 9, 2022, 9:03 PM IST

बरेली:सोशल मीडिया पर आए दिन पुलिस की वर्दी में रील्स बनाने वालों की पोस्ट वायरल होती रहती है. वर्दी धारक पद की गरिमा भूलकर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. अगर आप यूपी पुलिस में तैनात हैं और वर्दी में कोई रील्स बनाते हैं अथवा फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं. ऐसा करना महंगा पड़ सकता है, वीडियो बनाने के चक्कर में कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

सोशल मीडिया पर रिल्स बनाने वाले पुलिसकर्मिंयो के खिलाफ बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. लाइक और कमेंट के चक्कर में वर्दी की गरिमा को भूलकर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडीजी राजकुमार ने सख्त आदेश दिए हैं. एडीजी ने 9 जिलों के कप्तानों को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि जोन के किसी भी जिले में तैनात कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में रील्स बनाकर वीडियो पोस्ट करता है, तो इससे विभाग की छवि धूमिल होती है. इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाया जाता है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते एडीजी राजकुमार

बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी को राजनीतिक, राजनीतिक व्यक्ति की विचारधारा पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इंटरनेट पर वर्दी में या उससे जुड़े हथियार के साथ प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता है, तो यह सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध माना जाता है. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद और संभल में तैनात 2 महिला पुलिसकर्मियों की वीडियो सोशल मीडिया पर फिल्मी गानों के साथ वायरल हो रही थी. वर्दी में रिल्स बनाने वाली इन महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, इन दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. अब इस तरह की वीडियो बनाने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे पढ़ें- रक्षा मंत्रालय ने डाक से भेजा शौर्य चक्र, शहीद के पिता ने किया लेने से इनकार, कहा प्रोटोकॉल के साथ लेंगे सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details