बरेली:सोशल मीडिया पर आए दिन पुलिस की वर्दी में रील्स बनाने वालों की पोस्ट वायरल होती रहती है. वर्दी धारक पद की गरिमा भूलकर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. अगर आप यूपी पुलिस में तैनात हैं और वर्दी में कोई रील्स बनाते हैं अथवा फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं. ऐसा करना महंगा पड़ सकता है, वीडियो बनाने के चक्कर में कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
सोशल मीडिया पर रिल्स बनाने वाले पुलिसकर्मिंयो के खिलाफ बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. लाइक और कमेंट के चक्कर में वर्दी की गरिमा को भूलकर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडीजी राजकुमार ने सख्त आदेश दिए हैं. एडीजी ने 9 जिलों के कप्तानों को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि जोन के किसी भी जिले में तैनात कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में रील्स बनाकर वीडियो पोस्ट करता है, तो इससे विभाग की छवि धूमिल होती है. इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाया जाता है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.