बरेली:इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक शख्स से रिश्वत लेना दो सिपाहियों को भारी पड़ गया. प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने दोनों आरोपी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं सीओ सेकेण्ड को प्रकरण के जांच के आदेश दिए हैं.
लॉकडाउन में खुली थी मीट की दुकान
दरअसल, चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही मुकेश कुमार और राजीव कुमार लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान उन्हें कर्मचारी नगर में एक मीट की दुकान खुली दिखी. इस पर दोनों सिपाही व्यापारी को लॉकडाउन में दुकान खोलने के जुर्म में कार्रवाई की धमकी देते हैं. लिहाजा व्यापारी अजमल दोनों सिपाहियों को रिश्वत देकर मौके से जाने की बात कहता है. जिस वक्त दोनों सिपाही पैसा ले रहे थे. उसी दौरान किसी ने रुपये लेने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने की जानकारी होते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दोनों सिपाहियों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच सीओ सेकेण्ड को सौंप दी.