उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली वायरल वीडियो पर SSP ने दी प्रतिक्रिया, कहा- प्रेमी जोड़ों को दी जाएगी सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भाजपा विधायक की बेटी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया है. एसएसपी ने कहा कि युवक के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस लगा दी गई है. वहीं प्रेमी जोड़े को भी सुरक्षा दी जाएगी.

मुनिराज एसएसपी, बदायूं.

By

Published : Jul 11, 2019, 1:52 PM IST

बरेली: जिले के भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा की बेटी ने दलित युवक के साथ शादी कर ली. इसके बाद विधायक की बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने पिता से जान का खतरा बताया. युवती ने इस वीडियो में एसपी से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. वहीं इस मामले में एसएसपी ने प्रतिक्रिया देते हुए सुरक्षा देने की बात कही है.

जानकारी देते एसएसपी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायक की बेटी ने कहा- प्लीज पापा अपनी सोच बदलो, हमें जीने दो

क्या है पूरा मामला

  • युवती की माने तो कुछ दिन पहले उसने दलित युवक से शादी कर ली थी.
  • इस बात की जानकारी भाजपा विधायक को मिली तो उन्होंने अपने गुर्गों को उनके पीछे लगा दिया.
  • इससे परेशान होकर युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
  • युवती का कहना है कि उसके घर वाले शादी के खिलाफ हैं.
  • इसी वीडियो में युवती के पति का कहना है कि वह दलित समाज का है. इसलिए युवती के परिजन शादी के खिलाफ हैं.
  • एसपी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रेमी जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
  • हालांकि अभी उनका पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायक की बेटी ने दलित युवक से की शादी, कहा- पापा हमें जान से मार देंगे

दो वीडियो मिले हैं. इस वीडियो में प्रेमी जोड़े ने जान का खतरा बताया है. युवक के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस लगा दी गई है. प्रेमी जोड़े ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है. उनकी मदद की जाएगी.

-मुनिराज, एसएसपी, बरेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details