बरेली:भोजीपुरा विधानसभा सीट से सपा विधायक पर ड्राइवर ने गाड़ी गंदी होने पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. ड्राइवर की शिकायत पर जीआपी ने विधायक के खिलाफ पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, विधायक ने ड्राइवर को आरोपों को निराधार बताया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बरेली के राजेंद्र नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह करीब 5 महीने से समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम के यहां ड्राइवर है. सपा विधायक कही गए हुए थे. शुक्रवार को वह बरेली वापस लौट रहे थे. इसीलिए शुक्ररात को वह गाड़ी लेकर सपा विधायक को लेने के लिए बरेली रेलवे जंक्शन पहुंचा. लेकिन, ट्रेन लेट थी इसीलिए ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार वहीं पर रुक गया. विधायक शहजिल इस्लाम शनिवार सुबह ट्रेन से बरेली रेलवे स्टेशन पहुंचे. धर्मेंद्र ने बताया कि विधायक शहजिल इस्लाम स्टेशन से बाहर आते ही गाड़ी गंदी होने की बात कह कर नाराज होने लगे और गाड़ी के अंदर बैठकर थप्पड़ मारने लगे.
वहीं, विधायक ने इस दौरान जातिसूचक गालियां भी दी. जिसपर धर्मेंद्र गाड़ी की चाबी देकर चला गया. वहीं, इस आरोपो पर सपा विधायक शहजिल इस्लाम का कहना है कि शनिवार सुबह जब ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी गाड़ी के पास पहुंचे. जब उन्होंने गाड़ी का गेट खोला तो अंदर से शराब की बदबू आ रही थी और ड्राइवर शराब के नशे में था. जिसपर उन्होंने ड्राइवर से घर जाने के लिए कह दिया और खुद गाड़ी चलाकर घर आगए. ड्राइवर धर्मेंद्र ने जो आरोप लगाए है वह पूरी तरह से गलत है. रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनमें चेक कर लिया जाए.