उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक पर लगा ड्राइवर को पीटने का आरोप, जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज - MLA Shahjeel Islam accused of assault

बरेली में सपा विधायक शहजिल इस्लाम(SP MLA Shahjeel Islam) उनके ड्राइवर ने मारपीट करने का आरोप लगाया (SP MLA accused of assaulting driver)है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ड्राइवर धर्मेंद्र
ड्राइवर धर्मेंद्र

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 10:55 PM IST

बरेली:भोजीपुरा विधानसभा सीट से सपा विधायक पर ड्राइवर ने गाड़ी गंदी होने पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. ड्राइवर की शिकायत पर जीआपी ने विधायक के खिलाफ पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, विधायक ने ड्राइवर को आरोपों को निराधार बताया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ड्राइवर धर्मेंद्र

बरेली के राजेंद्र नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह करीब 5 महीने से समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम के यहां ड्राइवर है. सपा विधायक कही गए हुए थे. शुक्रवार को वह बरेली वापस लौट रहे थे. इसीलिए शुक्ररात को वह गाड़ी लेकर सपा विधायक को लेने के लिए बरेली रेलवे जंक्शन पहुंचा. लेकिन, ट्रेन लेट थी इसीलिए ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार वहीं पर रुक गया. विधायक शहजिल इस्लाम शनिवार सुबह ट्रेन से बरेली रेलवे स्टेशन पहुंचे. धर्मेंद्र ने बताया कि विधायक शहजिल इस्लाम स्टेशन से बाहर आते ही गाड़ी गंदी होने की बात कह कर नाराज होने लगे और गाड़ी के अंदर बैठकर थप्पड़ मारने लगे.

बरेली जीआरपी थाना

वहीं, विधायक ने इस दौरान जातिसूचक गालियां भी दी. जिसपर धर्मेंद्र गाड़ी की चाबी देकर चला गया. वहीं, इस आरोपो पर सपा विधायक शहजिल इस्लाम का कहना है कि शनिवार सुबह जब ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी गाड़ी के पास पहुंचे. जब उन्होंने गाड़ी का गेट खोला तो अंदर से शराब की बदबू आ रही थी और ड्राइवर शराब के नशे में था. जिसपर उन्होंने ड्राइवर से घर जाने के लिए कह दिया और खुद गाड़ी चलाकर घर आगए. ड्राइवर धर्मेंद्र ने जो आरोप लगाए है वह पूरी तरह से गलत है. रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनमें चेक कर लिया जाए.

वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके के सीसीटीवी चेक किए है. जिसमें गाड़ी के बाहर कोई मारपीट नजर नहीं आई है. हालांकि, जिस जगह पर ड्राइवर ने विधायक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, वह रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग की जगह है. जिस कारण मामला जीआरपी थाने के अंतर्गत आता है. विधायक के ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार ने मामले की शिकायत जीआरपी बरेली में की है. ड्राइवर की तहरीर पर जीआरपी ने रविवार को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इस मामले में बरेली जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र की शिकायत पर शहजिल इस्लाम के खिलाफ मारपीट सहित एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जाएगी, जो तथ्य निकाल कर आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की होगी.

यह भी पढे़ं: सपा विधायक राहुल लोधी पर उनकी मां और भाई ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

यह भी पढ़ें: Case Against SP MLA : रायबरेली में सपा विधायक पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने का आरोप, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details