बरेलीः जिले की ड्रग की स्पेशल सेल टीम और सीबीगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को नशे का अवैध कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे 1 करोड़ से अधिक की अवधि स्मैक को बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी तस्कर बरेली से अवैध स्मैक खरीदकर दिल्ली में सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बरेली पुलिस स्मैक और अफीम का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ आए दिन कार्रवाई करती है. इसके बावजूद भी स्मैक का अवैध धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. वह मोटी कमाई के चलते स्मैक का धंधा बेधड़क कर रहे हैं. बरेली पुलिस की ड्रग सेल टीम और सीबीगंज थाना पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर झुमका तिराहे के पास से दिल्ली के रहने वाले सुरेश को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार सुरेश स्मैक की बड़े लेवल पर तस्करी करता था. ड्रग्स टीम प्रभारी अवनीश यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद दिल्ली के रहने वाले एक स्मैक तस्कर सुरेश को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक करोड़ से अधिक रुपये की अवैध स्मैक को बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी दिल्ली का रहने वाला है. वह बरेली से अवैध स्मैक को खरीदकर दिल्ली ले जा रहा था, उससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.