उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में गोकशी के छह आरोपी गिरफ्तार - बरेली की न्यूज

बरेली में गोकशी के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
भोजीपुरा मे हुई गौकुसी का खुलासा छह तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2023, 7:31 PM IST

बरेलीः भोजीपुरा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई गोकसी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गोकशी मे लिप्त छह तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरेली पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि थाना क्षेत्र भोजीपुरा इलाके के गांव पड़री हलवा व मिलक कलारा के बीच जंगल मे देवरनिया नदी किनारे गोवंशीय अवशेष मिले थे. इस मामले को लेकर हिंदू रक्षा दल व ग्रामीणों काफी हंगामा किया था. पुलिस ने हिंदू रक्षा दल की टीम की तहरीर पर अज्ञात मांस तस्करो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.

प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा अजय पाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दानिश, गुड्डू, शाहिद, जहूर अहमद, नन्हे व अनवार अहमद को गिरफ्तार किया है. पकड़े उक्त सभी आरोपियों ने पड़री हलवा व मिलक कलारा बीच जंगल मे देवरनिया नदी किनारे गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने शाहिद को अपना सरगना बताया है.

मांस तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक मुनेंद्र पाल, प्रमोद कुमार, विकास यादव, सिपाही अजय,सौरभ आसिफ अली आदि शामिल रहे. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शाहिद कैंट इलाका छोड़कर धौंराटांडा मे रहकर गौकसी की घटनाएं कर रहा है. वह अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है. सभी आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि इस गैंग में और कितने सदस्य है. विधिक कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद सुलतानपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 40 पर मुकदमा, 30 मार्च को हुई थी घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details