उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही की इंतहा ! तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग - सिविल लाइन बाजार

बरेली के सिविल लाइन बाजार में शुक्रवार को बिजली के तार में आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Mar 26, 2021, 9:15 PM IST

बरेली:शहरके बीच बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शॉर्ट सर्किट से बिजली के तारों में आग लग गयी. दुकानदारों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की मगर आग और तेज हो गयी. आग से बिजली के तार टूटकर नीचे गिरने लगे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

दरअसल, बरेली का सिविल लाइन बहुत ही भीड़-भाड़ वाला इलाका है. होली का त्यौहार नजदीक है इसलिए खरीदारी करने लोगों की भीड़ बाजार में बढ़ गई है. यहां शुक्रवार दोपहर बाजार में अचानक अफरा-तफरी मच गई. बाजार में बिजली के तारों में अचानक आग लग गयी. आग लगने से बिजली के तार टूट कर गिरने लगे. व्यापारियों ने आग पर काबू पाने के लिए दुकानों में रखा पानी तारों पर डाला, मगर आग नहीं बुझ पायी. व्यापारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. गाड़ी ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.


ये भी पढ़ें-अस्पताल सील करने पहुंची नगर निगम की टीम, जानें क्यों बुलानी पड़ी फोर्स

बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा

एक व्यापारी ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से शुक्रवार को बहुत बड़ा नुकसान हो जाता. बिजली के खंभों में तारों का गुच्छा लटका हुआ है. इसे लेकर कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई है, ताकि तारों को अलग-अलग किया जा सके. मगर अधिकारी सुनते ही नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details