बरेली:शहरके बीच बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शॉर्ट सर्किट से बिजली के तारों में आग लग गयी. दुकानदारों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की मगर आग और तेज हो गयी. आग से बिजली के तार टूटकर नीचे गिरने लगे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
दरअसल, बरेली का सिविल लाइन बहुत ही भीड़-भाड़ वाला इलाका है. होली का त्यौहार नजदीक है इसलिए खरीदारी करने लोगों की भीड़ बाजार में बढ़ गई है. यहां शुक्रवार दोपहर बाजार में अचानक अफरा-तफरी मच गई. बाजार में बिजली के तारों में अचानक आग लग गयी. आग लगने से बिजली के तार टूट कर गिरने लगे. व्यापारियों ने आग पर काबू पाने के लिए दुकानों में रखा पानी तारों पर डाला, मगर आग नहीं बुझ पायी. व्यापारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. गाड़ी ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.