उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शमशीद भारती का खतरनाक स्टंट, पेट के लिए 'जोखिम में जान'

बरेली के नवाबगंज मोहल्ला कुरैश नगर में खानकाह के पास में बिजनौर के रहने वाले शमशीद भारती अपनी जान जोखिम में डालकर ढाई सौ घंटे साइकिल चलायेंगे. दो वक्त की रोटी के लिये वे रोजाना ये खतरनाक स्टंट कर अपने जान को जोखिम में डालते हैं.

शमशीद भारती का खतरनाक स्टंट
शमशीद भारती का खतरनाक स्टंट

By

Published : Mar 19, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 7:02 PM IST

बरेलीः जिले के नवाबगंज के मोहल्ला कुरैशनगर में खानकाह के पास शमशीद भारती अपनी जान जोखिम में डालकर ढाई सौ घंटे साइकिल चलायेंगे. वे आज तीसरे दिन साइकिल चलाते हुये कई ऐसे करतब दिखायेंगे. जिससे उनकी जान भी जोखिम में पड़ जाती है. लेकिन करें भी तो क्या, उनको अपने समेत पूरे परिवार का पेट जो पालना है.

शमशीद भारती का खतरनाक स्टंट, पेट के लिए 'जोखिम में जान'

25 सालों से कर रहे लोगों का मनोरंजन

कहते हैं कि अगर आदमी में हौसला हो, तो कोई भी मुश्किल भरा काम वो कर गुजरता है. ऐसे ही बिजनौर के रहने वाले एक शख्स हैं शमशीद भारती. जो अपना और परिवार के पेट के लिए कई खतरनाक स्टंट करते हैं, जो जानलेवा भी है. उनके स्टंट से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन वे मजबूर हैं, उनके आगे और दूसरा रास्ता नहीं. जिसकी वजह से वे पिछले 25 सालों से खतरनाक स्टंट कर लोगों का मनोरंजन करते हैं, और इसके एवज में लोग अपनी ईच्छानुसार उन्हें पैसे देते हैं. वे एक ऐसा करतब दिखाते हैं, जिसे सुनकर लोगों के होश फाख्ता हो जाये, तो जरा सोचिए जब आप देख लेंगे तो क्या हाल होगा. वे अपने सिर के ऊपर से दो सवारी बैठी बाइक निकला देते हैं, उनका ये करतब बहुत ही जोखिम भरा है. इसके बावजूद वे हिम्मत नहीं हारते वे यहां पर अभी 6 दिन तक ये करतब दिखाते रहेंगे. शमशीद इन्हीं करतबों के सहारे अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं. उनके इस काम में 3 और साथी उनकी मदद करते हैं, वे भी इन्ही की तरह हैरतअंगेज तरीके से साइकिल चलाने में माहिर हैं, और करतब दिखाते हैं.

Last Updated : Mar 19, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details