उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अन्नपूर्णा गोदाम के निर्माण कार्य का संतों ने किया विरोध, तहसील में ग्रामीणों संग धरने पर बैठे - अन्नपूर्णा गोदाम निर्माण

बरेली में मठ के पास बन रहे अन्नपूर्णा गोदाम के निर्माण कार्य (construction work of Annapurna Godown) को लेकर संत ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान सभी ने हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 9:12 PM IST

संत राजवीर देव और एसडीएम देश दीपक सिंह ने दी जानकारी

बरेली: एक तरफ जहां राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरो पर हो रही है. वहीं, बरेली की तहसील मीरगंज परिसर मे संत ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहें है. मठ के पास बन रहें अन्नपूर्णा गोदाम के निर्माण कार्य का संत विरोध कर रहे है. संत राजवीर देव ने बताया कि भिटोली नगला गांव मे बने आश्रम के पास अन्नपूर्णा गोदाम बनाया जा रहा है. जिसका वह विरोध कर रहें है. आश्रम पर अन्नपूर्णा गोदाम बनने से शिवरात्रि पर लगने वाले विशाल मेला ग्राउंड की जगह समाप्त हो जाएगी. इस मेले में हजारों लोग शामिल होते हैं. अगर यहां आश्रम बनया गया तो मेला कभी नहीं लग पायेगा.

इसे भी पढ़े-संत कबीर नगर: तीन माह से नहीं मिला राशन, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बाबा ने कहा कि प्रशासन उनसे आश्रम की जगह के पेपर मांग रहा है. जबकि सबको पता है कि ज्यादातर आश्रम ग्राम समाज की जगह पर ही बने होते है. इसलिए वह अन्नपूर्णा गोदाम बनने को लेकर वह यहां धरना प्रदर्शन कर रहें है. जब तक उनकी मांगो को नहीं माना जाएगा, तब तक वह यही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

एसडीएम देश दीपक सिंह ने बताया कि ग्राम भिटौली नगला मे अन्नपूर्णा गोदाम बन रहा है. दुकान के सामने रोड के दूसरी तरफ यह तथाकथित बाबा बन रही दुकान मे अड़चन डाल रहें है. दुकान का निर्माण लगातार चल रहा है. इनके विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. जिसको लेकर फतेहगंज पश्चिमी थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवा दी गयी है. इनके पास जमीन के कोई कागजात भी नहीं मिले है. वहां पर चल रही किसी भागवत को प्रशासन ने नहीं रुकवाया है.

यह भी पढ़े-बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज बोले, प्राण प्रतिष्ठा और भगवान राम पर कांग्रेसी नेता मुंह से उगल रहे आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details