उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से 14 मजदूर दबे, हालत गंभीर - roof fell on laborers in bareilly

बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से एक दर्जन से ज्यादा मजदूर दब गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी मजदूरों को मलबे से निकाल लिया. सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर डीआईजी, एसएसपी और डीएम घटनास्थल पर पहुंचे.

मकान का लेंटर गिरने से मजदूर दबे

By

Published : Sep 5, 2019, 9:51 PM IST

बरेली: जिले के थाने क्योलड़िया इलाके में लियाकत अली के मकान में गुरुवार को लिंटर का काम चल रहा था. जहां 28 मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान निर्माणाधीन मकान का लिंटर अचानक भरभरा कर गिर गया.

मकान का लेंटर गिरने से मजदूर दबे

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम समेत तमाम अधिकारी

जिसमें करीब 14 मजदूर नीचे दब गए. हादसे की सूचना पर प्रशासन और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. लिंटर में दबे सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पर डीआईजी राजेश पांडेय, जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details