उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RLD नेता जयंत चौधरी बरेली के बहेड़ी में आज करेंगे किसान महापंचायत - राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार को बरेली जिले के बहेड़ी में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) करेंगे. बता दें कि सुबह करीब 10 बजे पूर्व सांसद और युवा नेता जयंत चौधरी बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से बहेड़ी में पहले से प्रस्तावित किसान महापंचायत में वो बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

जयंत चौधरी.
जयंत चौधरी.

By

Published : Mar 16, 2021, 11:52 PM IST

बरेलीः राष्ट्रीय लोकदल के नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी बुधवार को फ्लाइट से बरेली पहुंचेंगे. जयंत चौधरी सड़क मार्ग के जरिए बहेड़ी पहुंचकर किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. युवा नेता जयंत चौधरी लगातार अलग-अलग जिलों में कृषि कानूनों के विरोध में जनता से कनेक्ट हो रहे हैं. लगातार पार्टी की तरफ से किसान महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा हैं.

किसान महापंचायत में लगातार ले रहे हिस्सा

गौरतलब है कि आरएलडी नेता जंयत चौधरी जहां इस महीने में 3 मार्च को सहारनपुर जिले के नकुड़ में किसान महापंचायत की थी. वहीं 4 मार्च को बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद में कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत की थी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 7 मार्च को बागपत, 9 मार्च को गौतमबुद्धनगर, 11 मार्च को मोदीनगर, 14 मार्च को बागपत में किसान महापंचायत का आयोजन आरएलडी की तरफ से किया गया था. जबकी 15 मार्च को अम्बेडकरनगर और 17 मार्च को बरेली में कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत है. वहीं 20 मार्च को जयंत चौधरी प्रयागराज में महापंचायत करेंगे.

विपक्ष लगातार घेर रहा सरकार को

विपक्षी पार्टियां लगातार कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश भर में किसान महापंचायतों का आयोजन कर रही हैं. बता दें कि जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कृषि कानूनों के विरोध में जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग करते हुए जनता के बीच जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- किसान महापंचायत में बोले जयंत चौधरी, अडानी और अंबानी की है सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details