बरेलीः राष्ट्रीय लोकदल के नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी बुधवार को फ्लाइट से बरेली पहुंचेंगे. जयंत चौधरी सड़क मार्ग के जरिए बहेड़ी पहुंचकर किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. युवा नेता जयंत चौधरी लगातार अलग-अलग जिलों में कृषि कानूनों के विरोध में जनता से कनेक्ट हो रहे हैं. लगातार पार्टी की तरफ से किसान महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा हैं.
किसान महापंचायत में लगातार ले रहे हिस्सा
गौरतलब है कि आरएलडी नेता जंयत चौधरी जहां इस महीने में 3 मार्च को सहारनपुर जिले के नकुड़ में किसान महापंचायत की थी. वहीं 4 मार्च को बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद में कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत की थी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 7 मार्च को बागपत, 9 मार्च को गौतमबुद्धनगर, 11 मार्च को मोदीनगर, 14 मार्च को बागपत में किसान महापंचायत का आयोजन आरएलडी की तरफ से किया गया था. जबकी 15 मार्च को अम्बेडकरनगर और 17 मार्च को बरेली में कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत है. वहीं 20 मार्च को जयंत चौधरी प्रयागराज में महापंचायत करेंगे.