बरेली: जिला प्रशासन की तरफ से ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोरोना काल में 1000 आंगनबाड़ी केंद्रों और 75 मनरेगा पार्कों का कायाकल्प किया गया है. इस बारे में आगामी मंगलवार को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक कार्यक्रम भी विकास भवन में आयोजित किया गया है. इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों और पार्कों के लोकार्पण किया गया.
देशभर में कोरोना काल चल रहा है. ऐसे में इस वक्त को सदुपयोग किया जा रहा है. दरअसल ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है. वहीं ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के 1000 आंगनबाड़ी केंद्रों और 75 मनरेगा पार्कों की दिशा और दशा को बदलने का दावा बरेली प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है.
आंगनबाड़ी केंद्रों और पार्कों का हुआ कायाकल्प. विकास भवन में हुआ लोकार्पण कार्यक्रम
बरेली में गुरुवार को जिले के डीएम और सीडीओ के प्रयासों से कोरोना काल में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1000 आंगनबाड़ी केंद्र और 75 पार्कों का सौंदर्यीकरण किया गया है. इस बारे में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अब ग्रामीण अंचलों के बेहतर वातावरण में आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रामीण बच्चे शिक्षा ले सकेंगे. बरेली के डीएम नीतीश कुमार और सीडीओ चन्द्र मोहन गर्ग के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत विकास भवन में सांसद और विधायकों की उपस्थित में 1000 आंगनबाड़ी केंद्र और 75 पार्कों का लोकार्पण किया गया.
बरेली के डीएम ने बताया कि सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि कायाकल्प के तहत प्राइमरी स्कूलों की दशा सुधारने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में पार्क बनाने के लिए ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया था. इस मौके पर आंवला से सत्ताधारी दल से ताल्लुक रखने वाले सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार ने वादा किया था कि वह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम करेगी. उन्होंने कहा कि हम वह वादा पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में सभी की बेहतरी के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है.