उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईद से पहले राशन किट मिलते ही खिले तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के चेहरे

यूपी के बरेली में तीन तलाक पीड़िता निदा खान ने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को राशन किट और 1000 रुपये नकद देकर उनकी मदद की. ईद से पहले मिली इस मदद को पाकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.

तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को बांटी राशन किट
तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को बांटी राशन किट

By

Published : May 13, 2021, 9:27 PM IST

बरेली :कोरोना काल में हर कोई अपने-अपने ढंग से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. कोई राशन दे रहा है तो कोई भोजन के पैकेट. बरेली में तीन तलाक पीड़ित निदा खान ने भी तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को राशन व नकद रुपये देकर उनकी मदद की. लॉकडाउन में ईद से पहले राशन और रुपये मिलने के बाद महिलाओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी.

इसे भी पढ़ें-सावधान! पानी में शव बहाना घातक, फैल सकता है कोरोना संक्रमण

35 महिलाओं की मदद

आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष और तीन तलाक पीड़ित निदा खान ने गुरुवार को अपने घर पर तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को बुलाकर एक महीने की राशन किट दी. इसमें दाल, चीनी, चावल, आटा, तेल, मिर्च, नमक, घी, हल्दी सहित अन्य जरूरी राशन का सामान था. यही नहीं, प्रत्येक पीड़िता और अन्य गरीब महिलाओं को 1000 रुपये नकद भी दिया. निदा खान ने बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए लगभग 35 तीन तलाक पीड़ित महिलाओं और अन्य गरीब महिलाओं को राशन किट के साथ नकद पैसे देकर उनकी मदद की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details