उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना टिकट यात्रा कर रहे 588 यात्रियों से वसूला गया मोटा जुर्माना

ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल ने एक अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 588 यात्रियों से ₹438350 जुर्माना वसूल किया है. यह जुर्माना एक दिन की कार्रवाई में वसूल किया गया है.

By

Published : Jul 14, 2021, 9:08 PM IST

बिना टिकट यात्रा कर रहे 588 यात्रियों से वसूला मोटा जुर्माना
बिना टिकट यात्रा कर रहे 588 यात्रियों से वसूला मोटा जुर्माना

बरेली :पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल प्रशासन ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है. धरपकड़ के लिए 25 टिकट जांच कर्मियों की टीम बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस अभियान में पूर्वोत्तर रेलवे मंडल की पांच ट्रेनों में टीम ने एक-एक यात्री से टिकट चेक कर बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा और उसके बाद उनसे जुर्माना वसूल किया.

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल इज्जत नगर की तरफ से कानपुर-मथुरा रेलखंड पर सघन टिकट जांच अभियान 13 जुलाई को चलाया गया. इस विशेष अभियान में बिना टिकिट यात्रा कर रहे 588 यात्रियों को पकड़ा गया. बिना टिकिट यात्रा कर रहे इन यात्रियों से कुल 4,38,350 रु. का जुर्माना वसूल किया गया. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के द्वारा वसूली गई जुर्माना राशि, अब तक की एक दिन की द्वितीय सबसे श्रेष्ठ राशि है. यह कार्रवाई सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में की गयी. इसमें मुख्य टिकट निरीक्षक कानपुर अनवरगंज संजय श्रीवास्तव, मुख्य टिकट निरीक्षक मथुरा छावनी फखरुद्दीन अली, मुख्य टिकट निरीक्षक फतेहगढ़ एनपी सिंह सहित 25 टिकट जांच कर्मियों की टीम ने अभियान चलाया.

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की 25 सदस्य टीम ने कानपुर-मथुरा के बीच कालिंदी एक्सप्रेस सहित पांच विशेष ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया. 25 सदस्य टीम ने 09709, 090934 , 09050 , 14724 , 09918 नंबर की यात्री रेलगाड़ियों में टिकिट जांच अभियान चलाया गया.

इसे भी पढे़ं-दो महिला सहित 6 को उम्रकैद, पश्चिम बंगाल से अगवा कर नाबालिग बहनों के साथ 13 दिनों तक किया था रेप

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 25 सदस्य टीम ने बिना टिकट यात्रा कर रहे 588 यात्रियों को पकड़ा. इनसे ₹438350 का रेल राजस्व वसूल किया गया, जो अब तक का एक दिन में द्वितीय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल प्रशासन बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details