बरेली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 4 साल का कार्यकाल पूर्ण कर चुकी है. बरेली में भी तमाम सरकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लिए जिले में कार्य किए गए हैं. इतना ही नहीं बरेली शहर को भी स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम बरेली पहुंचा और यहां विकास कार्यों को लेकर जनता के मन की बात जानी. इस दौरान जनता ने सरकार की कमियां गिनाईं तो वहीं काम की तारीफ भी हुई है.
अपने 4 साल के दौरान बरेली में सरकार ने काफी कार्य किए हैं. जिले में सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण के लिए 461.87 करोड रुपए की लागत से 7 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया जबकि 519.75 करोड़ रुपये की लागत की 51 परियोजनाओं का शिलान्यास भी हुआ है. इस दौरान सरकारी विद्यालयों की दिशा और दशा सुधारने के तमाम प्रयास किए गए. जिलाधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 2113 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बाउंड्रीवाल पूर्ण कराई गई हैं. वहीं 2130 स्कूल शौचालय यूनिट अर्थात बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट्स लगवाए गए हैं.