उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुनिए...योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर क्या कहते हैं बरेलीवासी - योगी सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा

योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर ईटीवी भारत की टीम ने विकास कार्यों को लेकर जनता के मन की बात जानी. इस दौरान जनता ने सरकार की कमियां गिनाईं तो वहीं काम की तारीफ भी हुई है.

झुमका चौराहा.
झुमका चौराहा.

By

Published : Mar 22, 2021, 4:38 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 4 साल का कार्यकाल पूर्ण कर चुकी है. बरेली में भी तमाम सरकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लिए जिले में कार्य किए गए हैं. इतना ही नहीं बरेली शहर को भी स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम बरेली पहुंचा और यहां विकास कार्यों को लेकर जनता के मन की बात जानी. इस दौरान जनता ने सरकार की कमियां गिनाईं तो वहीं काम की तारीफ भी हुई है.

योगी सरकार के 4 साल पूरे

अपने 4 साल के दौरान बरेली में सरकार ने काफी कार्य किए हैं. जिले में सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण के लिए 461.87 करोड रुपए की लागत से 7 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया जबकि 519.75 करोड़ रुपये की लागत की 51 परियोजनाओं का शिलान्यास भी हुआ है. इस दौरान सरकारी विद्यालयों की दिशा और दशा सुधारने के तमाम प्रयास किए गए. जिलाधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 2113 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बाउंड्रीवाल पूर्ण कराई गई हैं. वहीं 2130 स्कूल शौचालय यूनिट अर्थात बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट्स लगवाए गए हैं.

युवाओं के लिए प्रशिक्षण को जिले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 20,334 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. जिनमें से काफी युवाओं को रोजगार भी मिला है. बरेली में लगभग 26.78 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, आईटीआई का निर्माण भी कराया जा रहा है.

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अगर बात की जाए तो बरेली में कोविड-19 की रोकथाम के लिए 300 बेड युक्त एक L-1 हॉस्पिटल, जबकि 220 बेड का एक अस्पताल जबकि एक L2 अस्पताल और 400-400 बेड युक्त दो L-3 अस्पताल यहां तैयार कराए गए. पशुपालन विभाग हो चाहे कृषि विभाग और चाहे ग्राम्य विकास विभाग हो या फिर सामाजिक सुरक्षा और फिर चाहे पर्यटन विभाग, नगरीय शहरी विकास से लेकर श्रम रोजगार एवं ऊर्जा विभाग में भी जिले बेहतर कार्य हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details