बरेली:जिले में आरएसएस के कार्यकर्ता को पुलिस के द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस पर आरोप है कि होली के त्यौहार के मौके पर आरएसएस के एक कार्यकर्ता की सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करगैना पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा और पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई की थी. आरोप यह भी है कि उस दौरान गम्भीर चोटें भी कार्यकर्ता को आई थीं. आरएसएस कार्यकर्ता का समर्थन करते हुए पुलिस के खिलाफ रोड जाम करके प्रर्दशन किया गया.
यह भी पढ़ें:नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा
विधायक और मेयर ने दिया अपना समर्थन
बरेली के सुभाष नगर थाना की चौकी पर आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोप पुलिस पर लगे हैं. इतना ही नहीं शहर के मेयर और नगर विधायक अरुण कुमार और बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने भी करगैना चौकी पर पहुंचकर आरएसएस कार्यकर्ता के समर्थन में प्रदर्शन किया.