उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली सेंट्रल जेल में निरुध्द कैदी फरार, 3 बंदी रक्षक सस्पेंड

बरेली के केंद्रीय कारागार से एक कैदी फरार हो गया. इस मामले में जेल के अधिकारियों ने लिखित तहरीर थाना इज्जतनगर में दी है. पुलिस ने जेल प्रशासन से फरार कैदी के बारे में डिटेल लेकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है. इस मामले में सेंट्रल जेल के तीन बंदी रक्षकों सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है.

बरेली का केंद्रीय कारागार.
बरेली का केंद्रीय कारागार.

By

Published : Feb 1, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 6:12 PM IST

बरेलीःसेंट्रल जेल से एक कैदी सोमवार को फरार हो गया. कैदी के जेल से फरार होने से जेल में चाक चौबंद व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है. इस मामले में सेंट्रल जेल के तीन बंदी रक्षकों सस्पेंड कर दिया गया है. जेल प्रशासन ने कैदी के फरार होने की एफआईआर इज्जतनगर थाना में दर्ज कराई है. जेल से भागा कैदी सजायाफ्ता था और 2012 से जेल में था.

जेल की दीवारों को पार कर हुआ फरार
केंद्रीय कारागार से भागा कैदीएसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना इज्जतनगर पुलिस को जेल प्रशासन ने तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा लिखकर फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है. एसएसपी ने बताया कि कैदी के बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस की टीमें बनाई गई हैं. सभी टीमें जेल से भागे कैदी को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं.

जेल की दीवारों को पार कर हुआ फरार
जेल के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सेंट्रल जेल में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण के लिए लोहे की सरिया भी इस्तेमाल की जा रही थी. प्रथमदृष्टया पड़ताल में आया है कि उन्हीं लोहे की सरिया का सहारा लेकर सजायाफ्ता जेल की एक नहीं बल्कि तीन-तीन दीवारों को पार कर फरार हो गया.

सजायाफ्ता कैदी है जेल से फरार अपराधी
पुलिस की मानें तो जेल से फरार हुआ अपराधी सजायाफ्ता मुजरिम है. एसएसपी ने बताया कि फरार कैदी नाम नरपाल उर्फ सोनू पुत्र रमेश चन्द्र है. उसकी उम्र करीब 44 वर्ष है. जेल प्रशासन ने बताया है कि कैदी दीवार कूद कर जेल से फरार हुआ है.

बिजनौर का रहने वाला है कैदी
जेल से भागा कैदी जनपद बिजनोर के थाना किरतपुर के रायपुर मौजमपुर का रहने वाला है. वह जेल में 2012 से निरुध्द था.

सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
माना जाता है कि सेंट्रल जेल की सुरक्षा बेहद कड़ी है. यहां बिना इजाजत के परिंदा भी पर नहीं मार सकता. लेकिन, एक कैदी के जेल से फरार होने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुल गई है.

Last Updated : Feb 1, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details