उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अफीम तस्कर की करोड़ों की संपत्ति सीज

बरेली पुलिस ने अफीम तस्कर व पूर्व प्रधान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी की अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को सीज कर दिया है.

अफीम तस्कर की करोड़ों की संपत्ति सीज
अफीम तस्कर की करोड़ों की संपत्ति सीज

By

Published : Apr 5, 2022, 11:02 PM IST

बरेली :पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसी कड़ी में अफीम तस्कर के आरोप में जेल में बंद पूर्व ग्राम प्रधान की लगभग 2 करोड़ 19 लाख रुपये की संपत्ति पुलिस ने सीज की है. यह संपत्ति मादक पदार्थों की तस्करी करके अवैध रूप से कमाए गए पैसों से तैयार की गई थी.

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर सिरौली थाने की पुलिस ने की है. गौरतलब है कि बरेली के सिरौली थाने की पुलिस ने ढकिया गांव के पूर्व प्रधान को 8 सितंबर को 3 किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया था. तब से आरोपी बरेली की जिला जेल में बंद है. बरेली पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि जेल में बंद अफीम तस्कर व पूर्व प्रधान छत्रपाल ने मादक पदार्थों की तस्करी करके करोड़ों की संपत्ति बनाई है. पुलिस ने अब ग्राम प्रधान द्वारा अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को सीज कर दिया है.

इसे पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद यूपी के सभी धार्मिक स्थल हाई अलर्ट पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details