बरेली:जनपद में दहेज की खातिर महिला की हत्या का मामला सामने आया है. ससुराल वाले महिला की हत्या करने के बाद अंतिम संस्कार कर रहे थे, उसी समय किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण, सीओ स्थानीय पुलिस ने अधजले शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जलती चिता से पुलिस ने निकलवाया अधजला शव. जलती चिता से शव निकालने की ये तस्वीरें भमोरा थाना क्षेत्र के खुली ताहरपुर गांव की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी महिला की हत्या कर उसके शव को उसके ससुराल वाले अंतिम संस्कार कर रहे हैं, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई. मायके वालों का आरोप है कि दहेज की खातिर ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी.
तीन साल पहले हुई थी मृतका की शादी
बदायूं जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चंदोखर गौटिया निवासी कुंवर पाल मौर्य ने अपनी बेटी अंगूरी की शादी तीन साल पहले बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के खुली ताहरपुर गांव निवासी यशपाल मौर्य से की थी. परिजनों का आरोप है की शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसका पति उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगा और पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था. रक्षाबंधन पर अंगूरी अपने मायके गई और अपने घरवालों को रो-रो कर अपने साथ हो रही यातनाओं के बारे में बताया, जिसके बाद 22 अगस्त को उसका पति अपनी पत्नी अंगूरी को मायके लेने गया और उसे विदा कराकर अपने घर ले आया. ससुराल आये हुए उसे चंद घंटे ही हुए थे कि ससुराल वालों ने उसे मार डाला और फिर बिना किसी को सूचना दिए उसका शव का अंतिम संस्कार करने लगे.
पढ़ें-पूर्व सिंचाई मंत्री का छलका दर्द, कहा-'पार्टी मां होती है और मां का निर्णय सही होता है'
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से शव को किसी तरह निकाला और अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है की मामले की जांच करवाई जा रही है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं घटना के बाद से ही मृतका के ससुराल वाले फरार हैं.