बरेली: जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे है अभियान के तहत बहेडी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनामी बदमाश कलेक्टर सिंह के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश कलेक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
बरेली में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय
यूपी के बरेली में 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनामी बदमाश कलेक्टर सिंह के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद के शातिर बदमाशों की धरपकड़ के लिए थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया था. पुलिस को सूचना मिली कि बहेडी थाना क्षेत्र के नदेली रोड पर शातिर बदमाश आया हुआ है, जिसको लेकर बहेडी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग शुरू कर दी थी. इसी दौरान पीलीभीत जनपद से वांछित कलेक्टर सिंह आया और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी फायरिंग की. बदमाश कलेक्टर सिंह की दाएं टांग में गोली लगी है, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
एसएसपी ने बताया कि बदमाश पिछले 2 साल से पीलीभीत जनपद से वांछित चल रहा है. बदमाश के ऊपर लूट और चोरी जैसे 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. कलेक्टर सिंह के पकड़े जाने से बरेली मंडल के जनपदों में लूट और चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.