उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कई धाराओं में मुकदमा दर्ज - सब इंस्पेक्टर ललित कुमार

यूपी के बरेली में पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. चारों ने एक व्यक्ति को घर में घुसकर जान से मारने की कोशिश की थी.

etv bharat
चार अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Jul 26, 2020, 12:16 PM IST

बरेली:जनपद में भोजीपुरा पुलिस ने घर में घुसकर जान से मारने के इरादे से हमला करने वाले चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभियुक्तों को जेल भेज रही है.

मामला रास्ते के विवाद को लेकर है. बीते 22 जुलाई को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मुड़िया चेतराम गांव के रहने वाले शिवदत्त पुत्र चेतराम ने थाना भोजीपुरा में मुकदमा दर्ज कराया था.

मुकदमें में उन्होंने लिखवाया कि उनका विकास, प्रेमपाल, ओमकार और राम सिंह से रास्ते को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद उक्त लोगों ने घर में घुसकर जान से मारने के इरादे से हमला किया, जिससे उनको चोटें आईं.

थाना भोजीपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 239/20 धारा 452, 307, 323, 324, 325 और 504 आईपीसी दर्ज किया गया था. इस मामले में वांछित अभियुक्त विकास, प्रेमपाल, ओमकार और राम सिंह को भोजीपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर ललित कुमार ने ग्राम मुड़िया चेतराम से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details