उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली : दर्जनों इज्जत घरों में लटका है ताला, मेयर ने कही ये बात - pm modi

बरेली जिले में दर्जनों इज्जत घर चार महीने पहले ही बन के तैयार हो गए हैं, लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते अभी तक इन शौचालयों में ताला लटका हुआ है.

दर्जनों इज्जत घरों में लटका है ताला.

By

Published : Apr 24, 2019, 1:21 PM IST

बरेली : स्वच्छ भारत मिशन को स्मार्ट सिटी बरेली में नगर निगम के अफसर पलीता लगाने में लगे हैं. बरेली में पिछले 4 महीने में बने ऐसे दर्जनों इज्जत घर हैं, जो बन के तैयार हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी और मेयर की लापरवाही के चलते इज्जत घर आज तक चालू नहीं हो पाया है. इन इज्जत घरों में 4 महीने से ताला लटका हुआ है. इसके चलते लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है.

दर्जनों इज्जत घरों में लटका है ताला.

निगम की उदासीनता बना परेशानी का सबब

  • जिले में लाखों रुपए की लागत से चार महीने पहले इज्जत घर बन कर तैयार हो चुके हैं.
  • इन चार महीने बाद भी इज्जत घरों में ताला लटका हुआ है.
  • इसपर अफसर आचार संहिता की दुहाई दे रहे हैं.

बरेली के पीलीभीत रोड बीसलपुर चौराहे पर आधा दर्जन इज्जत घर निगम ने लोगों की सुविधाओं के लिए बनाए हैं, लेकिन उन इज्जत घर में 4 महीने से ताला लगा है और नगर निगम के अफसर नींद में सो रहे हैं. इसके चलते लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details