उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना टिकट यात्रा कर रहे 20 पुलिसकर्मियों से वसूला जुर्माना - bareilly latest news

लखनऊ से बरेली आते समय श्रमजीवी ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिना टिकट यात्रा करते हुए 20 पुलिसकर्मियों को टीटीई ने पकड़ लिया. जब टीटीई ने उनसे टिकट मांगा तो वे टीटीई को धमकी देने लगे. टीटीई ने उनसे कुल 22,350 रूपये का जुर्माना वसूला.

पुलिस कर्मियों से जुर्माना वसूला.
पुलिस कर्मियों से जुर्माना वसूला.

By

Published : Feb 27, 2021, 10:23 PM IST

बरेली : लखनऊ से बरेली आते समय श्रमजीवी ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिना टिकट यात्रा करते हुए 20 पुलिसकर्मियों को टीटीई ने पकड़ लिया. पहले तो पुलिसकर्मियों ने खाकी का रौब जताया. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने टीटीई से कहा- 'टिकट काटकर तुम रेल मंत्री नहीं बन जाओगे, जाओ नहीं भरूंगा जुर्माना.' हालांकि इतना के बावजूद भी पुलिसकर्मियों की एक ना चली तो उन्होंने मजबूरन रसीद कटवा ली.

जानकारी देते इंस्पेक्टर जीआरपी विजय सिंह राणा.

पुलिस और टीटीई के बीच झड़प

बरेली जंक्शन पर टीटीई ने एक दिन में 20 पुलिसकर्मियों को पकड़ा. दरअसल, दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस (02392) में बरेली से लखनऊ के बीच कुल 45 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया, जिसमें से 25 आम यात्री तो 20 पुलिसकर्मी शामिल थे.

टीटीई को दी धमकी

चेकिंग के दौरान जब इन पुलिसकर्मियों को पकड़ा गया तो वह टीटीई को धमकाने लगे. मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने पुलिस का खौफ दिखाने की कोशिश की. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने तो हद ही कर दी. जब टीटीई ने उससे टिकट मांगा तो उसके पास नहीं था. इस पर टीटीई ने कहा कि इसका जुर्माना भरना होगा. इस पर वह टीटीई से लड़ने के लिए तैयार हो गया. टीटीई को पुलिसकर्मी ने धमकी देते हुए कहा, 'जिस दिन मेरी गिरफ्त में आए, तो इतने मुकदमे लगवाऊंगा कि याद करोगे.'

यह भी पढ़ें-आजम खान की रिहाई की मांग उठाएगी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ

22,350 रूपये का जुर्माना वसूला

हालांकि, बहस बढ़ती देख पुलिस वालों ने भी जुर्माने की रसीदें कटवा ली. सभी लोगों से जुर्माना वसूलने से रेलवे को कुल 22,350 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. टीटीई का कहना था कि यह पुलिसकर्मी खुद को जीआरपी का बताकर ट्रेन में चढ़ जाते हैं. इंस्पेक्टर जीआरपी विजय सिंह राणा ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है. अगर टीटीई और आरपीएफ मदद मांगते हैं, तो उनको तत्काल सहायता दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details