उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: जिले में तेजी से पैर पसार रहा एड्स, आंकड़ा तीन हजार के पार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एड्स के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले छह महीनों में एड्स के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. वहीं 2018 तक करीब दो हजार आठ सौ एड्स के मरीजों का रेजिस्ट्रेशन हुआ था.

By

Published : Jul 31, 2019, 11:53 PM IST

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ल.

बरेली: जनपद में एड्स से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस साल अभी तक 200 से अधिक एड्स के मरीजों की पहचान सामने आई है. वहीं बात अगर पूरे जिले की करें तो यह आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है.

एड्स के मरीजों में बढ़ोतरी.

एड्स के मरीजों में बढ़ोतरी-

  • सरकार समय-समय पर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है.
  • अभियान के बावजूद भी एड्स के मरीजों की संख्या में वृद्धि होना काफी चौंकाने वाला है.
  • जिले के महाराणा प्रताप जिला चिकित्सालय में एड्स की निगरानी के लिए एक एआरटी सेंटर भी बनाया गया है.
  • 2018 तक करीब दो हजार आठ सौ एड्स के मरीजों का रेजिस्ट्रेशन हुआ था.
  • इस साल लगभग पिछले छह महीनों में एडस के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है.

तीन हजार से ज्यादा एड्स के मरीजों की पहचान हुई है. अब लोग एड्स के प्रति जागरूक हो गए हैं और इलाज करवा कर रहे हैं. लोगों को पता है कि अब एड्स का इलाज संभव है, इसलिए वह इलाज करवा रहे हैं. पहले लोग एड्स होने पर अपनी बीमारी को छिपाते थे.
-डॉ. विनीत कुमार शुक्ल, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details