बरेली: जिले में एक नवविवाहिता ने शादी के एक सप्ताह में ही मायके में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद उसे उसके पति और ससुराल के लोग परेशान कर रहे थे. परिजनों का यह भी आरोप है कि मृतका को उसका पति लेने आने वाला था, जबकि वह वहां जाने से कतरा रही थी, जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
बरेली में नव विवाहिता ने आग लगाकर की आत्महत्या
यूपी के बरेली जिले में एक नव विवाहिता ने मायके में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराली जन उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे.
जानिए पूरा मामला
जनपद के आंवला थाना क्षेत्र के गांव अणुपुरा निवासी राजू पुत्र नेम चंद्र की पत्नी रूपवती ने सोमवार को अपने मायके में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों को दोषी बताते हुए पुलिस से शिकायत की है. गौरतलब है कि पूरनलाल की बेटी रूपवती का विवाह पिछले सप्ताह छह दिसंबर को ही राजू से हुआ था. परिजनों का आरोप है दहेज में वाशिंग मशीन न मिलने के कारण पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर रहे थे.
रूपवती नहीं जाना चाहती थी अपनी ससुराल
मृतका के परिजनों का कहना है कि सोमवार को उसका पति उसे लेने के लिए मायके आने वाला था ,लेकिन रूपवती उसके साथ जाना नहीं चाहती थी, जिस वजह से उसने खुद आग लगा ली. किसी तरह घरवालों ने आग को बुझा दिया और उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जैसे ही सूचना मृतका के पति और ससुराल पक्ष के लोगों को मिली वे आनन फानन में वहां पहुंचे. मृतका के पति और उसके परिवार पर रूपवती के परिजनों ने परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस मामले में एसपी देहात संसार सिंह का कहना है कि इस मामले में पुलिस को मृतका के परिजनों ने जो भी शिकायत की है, स्थानिय पुलिस उस मामले में पड़ताल करेगी.