बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में नए सत्र के शुरू होते ही कैंपस के कोर्स का सिलेबस और कुछ कोर्स का नाम बदल जाएगा. अभी जो प्रोफेशनल कोर्स बीबीए के नाम से जाना जाता था, उसका नाम भी बदलने की तैयारी चल रही है. इसकी शुरुआत सबसे पहले विश्वविद्यालय कैंपस से होगी. बाद में अन्य कॉलेजों में इसे लागू कर दिया जाएगा.
रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में नए सत्र से लागू होगा नया सिलेबस
यूपी के बरेली में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में नए सत्र के शुरू होते ही कैंपस के कोर्स का सिलेबस और कुछ कोर्स का नाम बदल जाएगा. नया सत्र शुरू होते ही नए सिलेबस को लागू कर दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय के डेवलपमेंट की बैठक में विशेषज्ञों ने कोर्स का नाम बदलने की अपनी-अपनी राय रखी. बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में इस नियम को लागू कर दिया जाएगा. रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय पुराने हो चुके कोर्स को बदलने के लिए बीते कई सालों से मांग कर रहा है. वहीं इस मुद्दे पर मोहर न लग पाने के कारण यह नया नियम लागू नहीं हो पाता. विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस साल पुराने पाठ्यक्रम को यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार बदल दिया जाएगा. बैठक में तय हुआ है कि प्रोफेशनल कोर्स समेत कई पाठ्यक्रम में बदलाव करने की आवश्यकता है. यूजीसी के नियमों के अनुसार विश्वविद्यालय में सिलेबस को बदलने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
नया सत्र शुरू होते ही नए सिलेबस को लागू कर दिया जाएगा. कई कोर्स में पुराने पाठ्यक्रम हैं, जिसका आज के समय में महत्व नहीं है. बदलते समय में कई टॉपिक एडवांस हो चुके हैं. यूनिवर्सिटी की टीम भी पुरानी हो चुकी टॉपिक को बदलने के कार्य में जुटी है.