बरेली:लखनऊ में एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही नाबालिग छात्रा के साथ डरा धमकाकर बलात्कार करने वाले मुस्लिम युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक लंबे समय से छात्रा का पीछा कर उसे परेशान करता था और मौका पाकर उसके घर में घुसकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की ओर से रविवार को थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित नाबालिग छात्रा लखनऊ में रहकर एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही है. जब छुट्टी मनाने लौटकर वह अपने घर आई तो काफी डरी सहमी हुई थी. छात्रा ने अपने घर वालों को एक मुस्लिम युवक के द्वारा उसका पीछा कर घर में घुसकर बलात्कार करने और उसके बाद लखनऊ तक पीछा कर परेशान करने की जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि छात्रा कुछ समय पहले जब बरेली में रहकर पढ़ाई कर रही थी कि तभी इज्जत नगर थाना क्षेत्र का मुस्लिम युवक अदनान उसका पीछा करता था. आरोप है कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले जब छात्रा घर मे अकेली थी कि तभी मौका पाकर मुस्लिम युवक अदनान घर में घुस आया और छात्रा के साथ डरा धमका कर बलात्कार किया. साथ ही किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
डरी सहमी छात्रा ने अपने साथ हुई घटना का किसी से जिक्र नहीं किया, इसके चलते आरोपी युवक अदनान की हिम्मत बढ़ती चली गई और उसने कई बार छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया. जब छात्रा लखनऊ एयर होस्टेज की पढ़ाई करने चली गई तो आरोपी मुस्लिम युवक अदनान उसका पीछा कर वहां भी परेशान करने लगा. इसके बाद पीड़ित नाबालिग छात्रा ने परिजनों के साथ बरेली के विधि चैनपुर थाने में आरोपी मुस्लिम युवक अदनान के खिलाफ गंभीर धाराओं में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी युवक अदनान को गिरफ्तार कर लिया. थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह ने बताया कि आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. एक नाबालिग छात्रा ने मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में डीजे के विवाद के बाद दबंगों का टूटा कहर, दुल्हन के फेरे नहीं पड़ने दिए