उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा सब्जी पर पेशाब करके बेचने वाला मुस्लिम सब्जी विक्रेता, भेजा गया जेल - बरेली में सब्जी विक्रेता गिरफ्तार

Etv Bharat
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 3:03 PM IST

12:38 September 17

पुलिस के हत्थे चढ़ा सब्जी पर पेशाब करके बेचने वाला मुस्लिम सब्जी विक्रेता, भेजा गया जेल

मामले की जानकारी देते हुए हिंदूवादी नेता और पुलिस अधिकारी

बरेली: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम सब्जी विक्रेता पर सब्जी पर पेशाब करके सब्जी बेचने का आरोप लगा है. इस मामले में उठे विवाद पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी शरीफ खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी का है. हिंदू जागरण मंच के नेता दुर्गेश कुमार गुप्ता का आरोप है कि यहां बीते शुक्रवार को मुस्लिम सब्जी विक्रेता शरीफ खान ठेले के नीचे पेशाब कर रहा था. वहीं ठेले के निचले हिस्से में भी सब्जियां रखी हुई थीं. इस दौरान घटना का वीडियो उनके पास मौजूद है. उनका आरोप है कि इससे पहले भी उन्होंने आरोपी शरीफ को इस तरह की हरकत करते हुए पकड़ा है.

इस घटना के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं शनिवार को दुर्गेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि एक सब्जी विक्रेता पर आरोप लगा है कि उसने सब्जियों पर पेशाब किया है. उसका वीडियो भी मौजूद है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है.

यह भी पढ़ें-मुस्लिम विक्रेता पर लगा सब्जियों पर पेशाब करके बेचने का आरोप

Last Updated : Sep 17, 2022, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details