बरेलीःजिले के देवरनियां थाना क्षेत्र के जंगल में एक किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. किशोर 3 दिन से घर से लापता था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने किशोर की हत्या के बाद शव पर तेजाब डालने का आरोप लगाया. ताकि उसकी पहचान न हो सके. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही.
देवरनिया इंस्पेक्टर इंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि मुड़िया जागीर गांव के पास के जंगल में एक किशोर का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पुलिस ने शव की शिनाख्त गांव के ही गुड्डू (17) पुत्र स्वर्गीय धनपाल के रूप में की. परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद मौके पर गुड्डू का भाई मुन्ना लाल और जीजा अरूण पहुंचे. फिलहाल शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने का बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.