बरेली:जिले के इज्जतनगर क्षेत्र में तमंचे की नोक पर टीचर की पत्नी से चेन की लूट का मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े हुई ये लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अफसर बदमाशों की तलाश की बात कह रहे हैं.
बरेली: महिला से बदमाशों ने लूटी चेन, वीडियो वायरल - महिला से बदमाशों ने लूटी चेन
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में टीचर की पत्नी से चेन की लूट का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है.
चेन लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद
महिला से चेन लूटने का यह वीडियो इज्जतनगर के तृप्ति बिहार कॉलोनी का है. यहां 4 दिन पहले बाइक सवार तीन बदमाश आए और घर के बाहर खड़ी टीचर की पत्नी से चेन लूट ली. विरोध करने पर महिला को धक्का देकर बदमाश फरार हो गए. इज्जतनगर के तृप्ति विहार कॉलोनी के रहने वाले सुरेंद्र मिश्रा शाहजहांपुर के भावल खेड़ा में स्थित जूनियर हाई स्कूल में टीचर हैं. उनकी पत्नी उषा मिश्रा गृहिणी हैं, जो रविवार सुबह कॉलोनी में टहलती हुई घर से बाहर की तरफ निकली थीं. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और उषा मिश्रा के पास पहुंचकर तमंचे के बल पर चेन लूट ली. वहीं वारदात का विरोध करने पर बदमाश उन्हें धक्का देकर फरार हो गए.
पुलिस के हाथ खाली
लूट की घटना की सूचना पीड़िता उषा ने अपने पति को दी, जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई. इज्जत नगर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना को देखा. हालांकि बाइक और बदमाशों के चेहरे स्पष्ट नहीं हो रहे हैं, आरोप है कि 4 दिन बाद भी लूट की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. वहीं घटना को लेकर एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, कि बदमाशों कि जल्द गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाए.