बरेली:महिलाओं और बच्चियों के प्रति हो रहे अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. हर दिन किसी न किसी मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है. वहीं जनपद में दो साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई है. पड़ोस में रहने वाले 50 वर्षीय अधेड़ ने दो वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया.
- यह घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां 50 वर्षीय अधेड़ ने एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
- बच्ची की मां ने बताया कि उसका आठ साल का बेटा दुकान से सामान लेने गया हुआ था.
- उसके पीछे-पीछे उसकी दो साल की बेटी भी चली गई.
- काफी देर तक बच्ची घर नहीं पहुची तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू कर दिया.
- बाहर खेल रहे बच्चों ने बताया कि 50 वर्षीय यादराम ने उसे सामान दिलाने के बहाने अपने घर ले गया है.
- परिजनों ने जब उसके घर जाकर देखा तो बच्ची रो रही थी और खून से लतपत थी.