उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: फरहत नकवी ने तबलीगी जमात संगठन को बैन करने की उठाई मांग - बरेली में लॉकडाउन

'मेरा हक' संगठन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने निजामुद्दीन मरकज में शामिल जमातियों को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात संगठन को बैन कर देना चाहिए.

बरेली में लॉकडाउन
फरहत नकवी ने जमात संगठन को बैन करने की उठाई मांग

By

Published : Apr 4, 2020, 10:35 PM IST

बरेली: 'मेरा हक' संगठन की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी ने जमात के लोगों को देशद्रोही बताया है. इनके कृत्य के लिये फांसी की मांग करने के साथ ही तबलीगी जमात संगठन पर बैन लगाने की मांग की.

फरहत नकवी ने तबलीगी जमात संगठन को बैन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस संगठन के लोगों ने देशद्रोह का काम किया है. ऐसे लोगों पर मुकदमा चला कर फांसी दी जाए. इन कुछ लोगों के घिनौने काम ने सारे मुसलमान समुदाय को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. इनके कृत्य ने इस्लाम को बदनाम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details