बरेली: भाजपा के राज में गायों की दुर्दशा कम होने का नाम नहीं ले रही है और यूपी में अलग-अलग जिलों से लगातार गोवंशों की मरने की खबर आ रही है. ताजा मामला जिले के कान्हा उपवन का है जहां चार महीने में 125 गोवंशों की मौत हो चुकी है. जहां पूरे मामले की शिकायत मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है.
कान्हा उपवन में 125 गोवंशों की हो चुकी है मौत-
- जिले के कान्हा उपवन का मामला
- कान्हा उपवन करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था.
- उपवन का उद्घाटन खुद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया था.
- उम्मीद थी कि अब जिले में कोई भी आवारा पशु सड़क पर घूमता नहीं दिखाई देगा और न ही भूख से किसी गोवंश की मौत होगी.
- वहीं कान्हा उपवन में चार महीने के अंदर 125 गोवंशों को मौत हो चुकी है.
- गोवंशों के मौत की पुष्टि शहर के मेयर उमेश गौतम ने की है.
- मेयर ने सभी गोवंशों के मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाकर पुष्टि की है.