उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली मेयर का दावा, 4 महीने में 125 गोवंशों की हुई मौत

बरेली कान्हा उपवन में चार महीने के अंदर 125 गोवंशों की मौत का मामला सामने आया है, जिसको लेकर बरेली मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है. वहीं मेयर का आरोप है कि अधिकारी मामले को छिपाने में लगे हुए है.

सैमुअल पॉल एन, नगर आयुक्त

By

Published : Jul 17, 2019, 10:18 AM IST

बरेली: भाजपा के राज में गायों की दुर्दशा कम होने का नाम नहीं ले रही है और यूपी में अलग-अलग जिलों से लगातार गोवंशों की मरने की खबर आ रही है. ताजा मामला जिले के कान्हा उपवन का है जहां चार महीने में 125 गोवंशों की मौत हो चुकी है. जहां पूरे मामले की शिकायत मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है.

चार महीने में 125 गोवंशों की हो चुकी है मौत.

कान्हा उपवन में 125 गोवंशों की हो चुकी है मौत-

  • जिले के कान्हा उपवन का मामला
  • कान्हा उपवन करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था.
  • उपवन का उद्घाटन खुद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया था.
  • उम्मीद थी कि अब जिले में कोई भी आवारा पशु सड़क पर घूमता नहीं दिखाई देगा और न ही भूख से किसी गोवंश की मौत होगी.
  • वहीं कान्हा उपवन में चार महीने के अंदर 125 गोवंशों को मौत हो चुकी है.
  • गोवंशों के मौत की पुष्टि शहर के मेयर उमेश गौतम ने की है.
  • मेयर ने सभी गोवंशों के मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाकर पुष्टि की है.

वहीं इस मामले पर शहर के मेयर उमेश गौतम ने बताया कि अधिकारी ये चाहते है कि उनके किसी भी मामले को पब्लिक में बताया न जाए. अगर उनके भ्रष्टाचार को बताएंगे तो वो एफआईआर दर्ज करा देंगे. कान्हा उपवंश मे अभी तक 150 गोवंश मर चुके हैं और उनका कोई पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया है.

मेयर के सभी आरोप निराधार है. उनके पास कोई सबूत नहीं है. मैं, डीएम और सीडीओ अक्सर कान्हा उपवन की विजिट करते रहते है. वहां पर एक डॉक्टर भी जानवरों की जांच के लिए रोजाना जाते है. गाय को लेकर सीएम काफी सख्त है और कुछ दिनों पहले ही सीएम ने इस मामले पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की थी.
-सैमुअल पॉल एन, नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details