बरेली:आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने 10 जून को बरेली में विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए मांग की है कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ बीजेपी सख्त कार्रवाई करें अन्यथा प्रदर्शन किया जाएगा. इतना ही नहीं मौलाना तौकीर रजा ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा हिंदुओं की हत्या के मामले में कहा कि सरकार फेल हो रही है और उसे अपनी इच्छा से इस्तीफा दे देना चाहिए.
बरेली में आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने अपने निवास पर एक प्रेस वार्ता कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कुछ दिन पहले एक टीवी डिबेट में रसूले आले की शान में गुस्ताखी की थी पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने बताया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखकर नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और 8 दिन का समय दिया है. अगर 8 दिनों के अंदर नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह जुम्मे के दिन 10 जून को बरेली के इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड में विशाल प्रदर्शन कर नूपुर शर्मा के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.
आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा कहा कि बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाते हुए जो गुस्ताखी की है. उसके लिए हमने फैसला किया है कि आगे जुमे की 10 जून को इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा और विरोध प्रकट किया जाएगा. वह उस गैर जिम्मेदाराना प्रवक्ता के खिलाफ साथ ही उसकी गिरफ्तारी की मांग भी की जाएगी. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नूपुर शर्मा के बयान के लिए माफी मांगने चाहिए और उनके बयान से पूरी दुनिया के मुसलमानों को ठेस पहुंची है.