उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: लॉकडाउन के दौरान अक्षय तृतीया के दिन हुई शादी

लॉकडाउन के दौरान यूपी के बरेली में जिला प्रशासन की अनुमति के बाद अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर विवाह हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए मात्र 5-5 लोगों को दोनों तरफ से बुलाकर पूरे विधि-विधान के साथ विवाह कराया गया.

married during lockdown
लॉकडाउन में शादी

By

Published : Apr 27, 2020, 8:07 AM IST

Updated : May 29, 2020, 12:21 PM IST

बरेली: जिले में लॉकडाउन के दौरान अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर विवाह संपन्न हुआ. जिला प्रशासन की अनुमति के बाद श्यामगंज स्थित साई मंदिर में विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ विवाह कराया गया. इस मौके पर भाजपा विधायक पप्पू भरतौल ने पहुंचकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मात्र 5-5 लोगों दोनों तरफ से बुला कर प्रिया और रोहित का विवाह कराया गया. विवाह शिरडी साई मंदिर श्यामगंज मे हुआ. मंदिर के सर्वराकार सुशील पाठक का कहना है कि यह विवाह ऐतिहासिक है और हमेशा याद रहेगा. उनका कहना है की वह अब तक सैकड़ों सामूहिक विवाह करवा चुके हैं, लेकिन यह विवाह उन्हें हमेशा याद रहेगा.

विवाह करने वाली लड़की प्रिया का कहना है कि शादी तो काफी पहले तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से सारी तैयारियां बेकार हो रही थीं. फिर जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह विवाह कराया गया.

Last Updated : May 29, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details