बरेली:कश्मीरी पंड़ितों का दर्द बयां करती फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" (The Kashmir Files) इन दिनों चर्चा का विषय बनी है. बड़े नेताओं से लेकर आम लोग रोजाना इस फिल्म को देखने थियेटर पहुंचे रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा बरेली से सामने आया है. यहां मानस सेवा समिति के 64 सदस्यों ने एक साथ द कश्मीर फाइल्स देखने का निर्णय लिया और बेहद अनोखे अंदाज में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए थेटर में जा पहुंचे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह मानस सेवा समिति के सदस्य जोर-जोर से हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए थियेटर के अंदर प्रवेश किये और साथ ही लोगों से अपील की हर भारतीय और सनातनी इस फिल्म को जरूर देखें.
वहीं, मानस सेवा समिति के डॉक्टर बृजेश यादव ने कहा कि 1990 में किस तरह से कश्मीरी पंड़ितों पर अत्याचार हुआ था. इसके बारे में भारत के प्रत्येक नागरिक को पता होना चाहिए. इसलिए जरूरी है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म हर भारतीय और सनातनी देखें. इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि हिंदुओं को न्याय और सुरक्षा मिले. ताकि फिर कभी इस तरह किसी पर अत्याचार न हो सके.