उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: दो बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत - बरेली न्यूज

यूपी के बरेली जिले में दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना में युवक की भांजी भी घायल हुई है. पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

bike accident
बाइक एक्सीडेंट.

By

Published : Jun 1, 2020, 8:37 PM IST

बरेली: मीरगंज थाना के अंतर्गत ग्राम गहवरा और अम्बरपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं युवक की भांजी गंभीर रूप से घायल हो गयी. भिड़ंत के बाद दो बाइक पर सवार 5 लोगों में से दो गाड़ी छोड़कर भाग गए.

थाना मीरगंज के गांव गहवरा निवासी गुड्डू यादव दोस्त योगेश गंगवार व अपनी भांजी को लेकर खादर इलाके के गांव अम्बरपुर के रामगंगा में जेठ दशहरा के मौके पर प्रसाद चढ़ाने जा रहा था. तभी सामने से तीन लोग बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. उनकी बाइक की टक्कर गुड्डू यादव की बाइक से हो गई. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलने ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद भाग रहे बाइक सवार तीन मछुआरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. गुड्डू तीन भाईयों में सबसे छोटा था, जो कि लाॅकडाउन से पहले रूद्रपुर इलाके में किसी फैक्ट्री में काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details