बरेली: मीरगंज थाना के अंतर्गत ग्राम गहवरा और अम्बरपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं युवक की भांजी गंभीर रूप से घायल हो गयी. भिड़ंत के बाद दो बाइक पर सवार 5 लोगों में से दो गाड़ी छोड़कर भाग गए.
बरेली: दो बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत - बरेली न्यूज
यूपी के बरेली जिले में दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना में युवक की भांजी भी घायल हुई है. पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
थाना मीरगंज के गांव गहवरा निवासी गुड्डू यादव दोस्त योगेश गंगवार व अपनी भांजी को लेकर खादर इलाके के गांव अम्बरपुर के रामगंगा में जेठ दशहरा के मौके पर प्रसाद चढ़ाने जा रहा था. तभी सामने से तीन लोग बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. उनकी बाइक की टक्कर गुड्डू यादव की बाइक से हो गई. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलने ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद भाग रहे बाइक सवार तीन मछुआरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. गुड्डू तीन भाईयों में सबसे छोटा था, जो कि लाॅकडाउन से पहले रूद्रपुर इलाके में किसी फैक्ट्री में काम करता था.