उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या

बरेली के गांव दिवना में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि, कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटकर दलित की हत्या कर दी है.

मृतक पड़ोसी गांव खुर्द का चौकीदार है
मृतक पड़ोसी गांव खुर्द का चौकीदार है

By

Published : Feb 4, 2021, 8:36 AM IST

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव दिवना में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कहासुनी के बाद कुछ युवक चौकीदार के घर में घुसे और लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. मृतक की पत्नी ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है. हल्का प्रभारी राजदीप ने बताया खुर्द के चौकीदार के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

मृतक गांव खुर्द का चौकीदार था

मामला गांव दिवना निवासी रामभरोसे पुत्र लटूरी प्रसाद (52) की संदिग्ध हालत में बुधवार की रात्रि मौत हो गई. मृतक पड़ोसी गांव खुर्द का चौकीदार है. सूचना मिलने पर सीओ रामानंद राय, एसओ दयाशंकर और हल्का प्रभारी राजदीप मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतक की पत्नी कमला देवी ने गांव के बबलू सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है. सूचना मिलने पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजू भरती भी थाने पहुंच गए.

मृतक की पत्नी लगाया आरोप

मृतक की पत्नी ने बताया कि बुधवार की सुबह बगल के गांव के रहने वाले बबलू सिंह से पति की कहासुनी हो गई थी. वहीं कुछ देर बाद साथियों के साथ बबलू सिंह लाठी लेकर घर में घुस आए. आरोप है जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर बबलू सिंह के साथियों ने हमला कर लाठी से बेरहमी मारना शुरू कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

घटना से लोगों में आक्रोश

घटना के बाद से इलाके के दलित वर्ग के लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. भाजपा नेता राजू भारती ने बताया कि घर में घुसकर चौकीदार की लाठी से बुरी तरह पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक के परिजनों को इंसाफ मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details