बरेली :नवाबगंज ब्लॉक के गजरौला गांव में वार्ड नम्बर 16 की क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट महिला के लिए आरक्षित थी, लेकिन इस वार्ड से पुरुष प्रत्याशी ने न सिर्फ चुनाव में ताल ठोंकी बल्कि चुनाव जीत भी गया. जिला प्रशासन की तरफ से उक्त पुरुष को जीत का प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया. जैसे ही इस बारे में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी हुई तो यह मामला तूल पकड़ने लगा. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मामले की जांच अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपी है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि पूरे मामले में गहनता से जांच की जाए कि आखिर यह लापरवाही है या सुनियोजित साजिश.
अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपी गई मामले की जांच. इस बारे में अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह ने बताया कि नियमतः हमेशा चुनावों में निर्धारित समय आपत्तियां दर्ज कराने को दिया जाता है, लेकिन किसी ने कोई शिकायत या आपत्ति दर्ज नहीं कराई. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर है. गहनता से जांच पड़ताल कर ये जानेंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.
क्या है मामला
नवाबगंज के गजरौला गांव में वार्ड 16 से चुनाव में मिथलेश कुमारी, सूरजमुखी, मीरा देवी, जीनत बानो, राजो फुलबानो ने पर्चा भरा था. इतना ही नहीं, एक पर्चा ख्याली सिंह के नाम से भी भरा गया था. बता दें कि नामाकंन पत्रों की जांच में भी पुरुष ख्याली राम का पर्चा खारिज नहीं किया गया, बल्कि सभी को चुनाव चिन्हों का भी आवंटन हुआ. इतना ही नहीं, जब परिणाम आये तो ख्याली राम नाम का व्यक्ति अपने निकटतम प्रत्याशी से 271 मतों से चुनाव जीत गया.
इसे भी पढ़ें:Lockdown Effect: कोरोना ने फीका किया फूलों का व्यापार, कारोबारी मायूस
हारी हुई महिला प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन से की शिकायत
अब इस मामले में हारी हुई महिला प्रत्याशियों ने जिले के अफसरों के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. इतना ही नहीं, महिला प्रत्याशियों ने वार्ड का चुनाव निरस्त कराकर पुनः चुनाव कराने की मांग भी की है. अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि मामला गम्भीर है. ऐसा आखिर क्यों हुआ, इस बारे में पड़ताल की जाएगी.